रालोसपा सहित दो प्रत्याशी का नामांकन

भागलपुर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र भागलपुर व बांका के लिए बुधवार को एनडीए की ओर से घोषित रालोसपा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. दोपहर करीब सवा 12 बजे श्री यादव अपने समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष नामांकन दाखिल किया, जबकि करीब एक बजे रालोसपा प्रत्याशी श्री वर्मा केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, पीरपैंती के विधायक अमन कुमार व बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
Source: Bhagalpur News