बांका: बाराहाट प्रखंड के बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता राशि के रूप में 11,000 रुपये का चेक एसडीएम शिव कुमार पंडित को सौंपा. वहीं इसके अलावा पंचायत से 12 पॉकेट चूड़ा (300 किलो), तीन पॉकेट मूढ़ी, दो टीन गुड़, 10 पॉकेट मोमबत्ती, एक कंबल पंसस जवाहर पूर्वे, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार साह, समाजसेवी संतोष कुमार पूर्वे, संतोष पंजियारा, महेश कुमार भारती व विष्णु प्रसाद साह ने मिल कर राहत सामग्री एकत्रित कर नगर भवन बांका में जमा किया गया.
Source: Banka News
