रीवर वैली स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

सीबीएसइ की 12 वीं की परीक्षा
बेगूसराय(नगर) : सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में इस बार जिले के रीवर वैली के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. विज्ञान में प्रथम टॉपर अभिनव कुमार 93.4 प्रतिशत, पियूष कुमार ने 91.2 प्रतिशत, प्रज्ञा रू पम 89 प्रतिशत तथा रौनक केशरी ने 86.8 प्रतिशत अंक अजिर्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. वाणिज्य विषय में सुभेश कुमार 89.4 प्रतिशत अंक अजिर्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान लाया.
Source: Begusarai News