रुखसाना को मुरादाबाद में बेचा, भाग कर पहुंचीं भागलपुर

भागलपुर: चंपानगर की रहनेवाली रुखसाना (काल्पनिक नाम) मानव तस्करों के चंगुल से भाग कर मुरादाबाद से भागलपुर पहुंच गयी है. रुखसाना को साजिद ने मुरादाबाद के इस्लामनगर निवासी बबलू सैनी के हाथ 25 हजार रुपये में बेच दिया था. रुखसाना अपने आप को चंपानगर की रहनेवाली बताती है, लेकिन उसे अपना घर नहीं मिल रहा है. इस कारण इमामपुर पंचायत (हबीबपुर थाना क्षेत्र) के मुखिया पति मेराज बबलू ने रुखसाना को तत्काल अपने घर में पनाह दी है. लड़की के पिता रेलवे में गार्ड हैं और कोलकाता में पदस्थापित हैं. रुखसाना के पिता को कोलकाता में रेलवे की ओर सरकारी क्वार्टर भी मिला है.
Source: Bhagalpur News