झाझा(जमुई) : बीती रात हथियार से लैस अपराधियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत गैस गोदाम के समीप से रेलवे कर्मचारी मणिकांत यादव का इकलौते पुत्र दिनेश को अगवा कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत दिनेश के मोबाइल से ही इसकी सूचना परिजनों को देते हुए पंद्रह लाख फिरौती देने की मांग किया है.
Source: Jamui News
