रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक

बांका/ शंभुगंज: बांका प्रखंड कार्यालय से बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीडीओ विजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल सेविका, सहायिका सहित अन्य शामिल थे. सभी ने मतदाता को जागरूक करने के लिए नारे लगाये.
Source: Banka News