रोज बरबाद हो रहा हजारों लीटर पानी

बांका: एक ओर जहां जल संरक्षण को लेकर सरकार नित नये-नये उपाय खोज रही है वहीं बांका शहर के बीचों बीच पीएचइडी का सप्लाइ पाइप पिछले चार दिनों से फटा हुआ है और पानी बरबाद हो रहा है, लेकिन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. मालूम हो कि सप्लाइ पाइप इतना बड़ा फटा है कि सुबह जब पानी की सप्लाइ शहर में की जाती है तो पानी रोड से करीब दस फीट ऊंचा फव्वारा निकलता है जिससे राहगीरों को भीग कर सड़क पार करना पड़ता है.
Source: Banka News