सन्हौला। ताड़र कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच नदियामा और खिरीडांर के बीच खेला गया। नदियामा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 7 विकेट पर 133 रन बनाया। जबकि खीरीडांर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक खेल में 8 विकेट में134 रन बनाकर विजयी हुई। खीरीडांर टीम के अजय कुमार को मैन ऑफ मैच चुना गया। टूर्नामेंट के संरक्षक प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. अनन्त कुमार सिंह और प्रो. राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से उन्हें शील्ड दिया।
