लापता छात्र आया घर

शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर चौक निवासी उमाकांत साह का लापता पुत्र रितेश कुमार गुरुवार को घर वापस लौट आया. छात्र की मां कंचन देवी ने बताया कि बुधवार को रितेश ने फोन कर जसीडीह में होने की सूचना दी. उसके पिता व मामा ने वहां पहुंच कर उसे घर लाया. छात्र मैट्रिक का परीक्षार्थी है.
Source: Bhagalpur News