लापता महिला का मिला शव सड़क जाम

लक्ष्मीपुर: थाना क्षेत्र के हारचक गांव से आठ दिन पूर्व से लापता महिला का शव खैरी पहाड़ के समीप एक कुआं से बरामद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार हारचक निवासी बिंदा देवी एक सप्ताह पूर्व अपने गांव से बगल के गांव में गयी है. इसके बाद वह लापता हो गयी थी.
Source: Jamui News