लापरवाही: भयभीत होकर डाक कर्मी करते हैं काम

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बांका: उप डाक घर बांका का मुख्य डाकघर में उन्नयन एक जनवरी 1984 को हुआ था. उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के द्वारा प्रधान डाकघर का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार कर्नल शिव कुमार व निदेशक डाक दक्षिण एसपी सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ था. प्रधान डाकघर के भवन बनने से 31 वर्ष बीत गये. भवन में कई प्रकार के समय अंतराल में उसके रख-रखाव के लिए मरम्मती भी करायी गयी. हालांकि वर्ष 2010-11 में एरो प्रोजेक्ट के अंतर्गत बांका प्रधान डाकघर का जीर्णोद्धार करोड़ों की लागत से हुआ. इतने रुपये खर्च करने के बाद भी यहां कार्य करनेवाले कर्मियों के जान की सुरक्षा नहीं है.
Source: Banka News