बांका. साक्षर भारत मिशन जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय के सामने दो दिन से पड़ी एक लावारिस पल्सर गाड़ी नंबर जे एच 17 जी 9261 को बांका पुलिस ने बरामद की है. जानकारी के अनुसार कार्यालय के सामने दो दिन से पड़ी बाइक की सूचना प्रभात खबर टोली को दी जिसकी सूचना बांका थानाध्यक्ष को दी गयी.
Source: Banka News
