लूट व हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : सड़क लूटकांड और हत्या करने का आरोपित बलिया के भगतपुर निवासी हिमांशु कुमार उर्फ मिठू कुमार शुक्रवार की सुबह सेठानी उच्च विद्यालय, बलिया के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध साहेबपुरकमाल, भगवानपुर तथा बरौनी रिफाइनरी थानों में मामला पूर्व से दर्ज है. बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने बताया कि विगत वर्ष साहेबपुरकमाल थाने में यूपी के मक्का लदे ट्रक को लूट लिया था.
Source: Begusarai News