लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

बेलहर: थाना क्षेत्र में बनने वाली कोई ऐसी सड़क नहीं है, जिसमें बिना नक्सलियों को लेवी दिये कार्य शुरू किया जा सके. यह बात बेलहर क्षेत्र में काम करने वाले संवेदक अच्छी तरह जानते हैं और अपना काम पूरा करने के लिए मजबूरन शिकायत किये बिना चढ़ावा देते है. अगर समय पर चढ़ावा नहीं दिया, तो काम बंद करने का फतवा जारी कर दिया जाता है.
Source: Banka News