लोकल फॉल्ट और बिजली गुल

नहीं सुधरा सिस्टम : आश्वासनों से आजिज हुए उपभोक्ता, लोगों के सब्र का टूट रहा बांध
भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर को पर्याप्त बिजली ऊपर से मिल रही है. मगर आपूर्ति व्यवस्था लचर है. इस वजह से बिजली संकट बरकरार है. जजर्र तार बदलने, इसमें गार्ड वायर लगाने, ट्रांसफारमरों की संख्या बढ़ाने, टेढ़े-मेढ़े बिजली खंभे को बदलने, तार का मकड़जाल हटाने जैसी समस्याएं बनी हुई हैं.
Source: Bhagalpur News