चंद्रमडीह: लोगों की समस्या को जानने के लिए स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान विधायक श्री सिंह कि चकाई संगरा, पांडेयडीह, फरियत्ताडीह, तेतरिया, दुलमपुर, बीचकोड़वा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से क्षेत्र की समस्या की जानकारी लिया.
Source: Jamui News
