पिछले कई दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के झटके से सोनो थाना में काम करने वाले तमाम पुलिस पदाधिकारी व कर्मी दहशत में हैं. थाना भवन की जजर्रता से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. दरअसल वर्तमान में थाना जिस भवन में संचालित है वह जजर्र है. भूकंप के बिना भी इस भवन में बैठने में लोगों को भय होता है. फिर भला भूकंप की स्थिति में क्या होगा.
Source: Jamui News
