लोजपा ने संगठन मजबूती को लेकर कसी कमर

लोक जनशक्ति पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को संगठन की मजबूती के जिले जिला कार्यकारिणी से लेकर प्रखंड कार्यकारिणी और प्रभारी का चुनाव किया. पार्टी की जिलाध्यक्ष बेबी यादव लगातार संगठन की मजबूती और जनाधार को बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही है.

जिलाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पार्टी के कर्मठ एवं जुझारू साथियों को इनाम दिया गया है. नयी जिम्मेवारी देने के साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी को यह भी आदेश दिया कि संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करें एवं पार्टी के सभी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.
Source: Banka News