वज्रपात से 21 की मौत

भागलपुर/पटना/मुजफ्फरपुर: सोमवार की दोपहर आंधी व मूसलधार बारिश के दौरान वज्रपात से पूरे राज्य में 21 लोगों की मौत हो गयी. नवगछिया के कोसी नदी के उस पार कदवा दियारा में वज्रपात से ठाकुर जी कचहरी टोला के अरविंद सिंह उर्फ अरवण सिंह की मौत हो गयी. सोमवार की दोपहर वह अपने खेत से घर लौट रहा था कि रास्ते मे बारिश के दौरान हुए वज्रपात में उसकी मौत हो गयी. वज्रपात से मौत होने की घटना से गांव में मातम का माहौल है.
Source: Bhagalpur News