विकास से कोसों दूर हैं चरकापत्थर के कई गांव

सोनो (जमुई): पिछले दो-ढाई दशक से प्रखंड का कुछ भाग नक्सल प्रभावित रहा है. इसमें चरकापत्थर थाना क्षेत्र के पहाड़ी, जंगली व दूरस्थ क्षेत्र सर्वाधिक चर्चित रहा है. इन क्षेत्रों में नक्सली सोच व उसकी गतिविधियों के खिलाफ चल रही प्रशासनिक लड़ाई में सरकार ने ऐसे क्षेत्र में विकास कार्यो को बड़े स्तर पर करने की योजना बनायी. करोड़ों रुपये ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास पर खर्च भी हुए, परंतु परिणाम सकारात्मक नजर नहीं आता है.
Source: Jamui News