विक्रमशिला पुल फिर जाम

भागलपुर: बुधवार शाम सात बजे से रात साढ़े बारह बजे तक विक्रमशिला पुल जाम रहा. भारी लगन के कारण पुल पर सामान्य दिनों के तुलना पांच हजार अतिरिक्त गाड़ियां गुजरी. इन गाड़ियों के ओवरटेक करने के कारण शाम से ही पुल जाम हो गया. पुल के दोनों ओर दो हजार से अधिक गाड़ियां फंसी रही. जाम में सर्वाधिक बरात गाडियां फंसी रही. सांसद बुलो मंडल भी जाम में दो घंटे तक फंसे रहे. उनके अंगरक्षक आगे-आगे पैदल चल कर जाम को हटा रहे थे. यहीं नहीं, एंबुलेंस समेत अन्य कई वीआइपी गाड़ियां को भी जाम से जूझना पड़ा.
Source: Bhagalpur News