विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ निर्माण एजेंसी से छीना काम

भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ का निर्माण करने वाली एजेंसी साईं इंजीकॉन एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से काम छीन लिया गया है. कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी रहने के कारण उसके साथ किये गये एकरारनामा को विखंडित कर दिया गया है. पथ प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में पथ निर्माण विभाग (पूर्व बिहार अंचल) के अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी देते हुए कंपनी को काली सूची में डालने की भी अनुशंसा की है. अब पहुंच पथ के निर्माण कार्य के लिए नये संवेदक का चयन किया जायेगा.
Source: Bhagalpur News