भागलपुर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के आन पर शनिवार को वित्तरहित संस्थानों के शिक्षक इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करेंगे. पहले से ही किसी मूल्यांकन केंद्र पर आधे, तो किसी पर तीन-चौथाई परीक्षकों ने ही योगदान किया है. ऊपर से वित्तरहित शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य बहिष्कार करने का सीधा असर रिजल्ट प्रकाशन पर पड़ेगा.
Source: Bhagalpur News
