विद्युत आपूर्ति में तकनीकी खराबी, एक दिन और होगी परेशानी

जमुई. विद्युत संचरण लाइन में आयी तकनीकी खराबी की वजह से जमुई के लोगों को एक दिन और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लोगों की माने तो शनिवार को मात्र पांच-छह घंटे ही सही तरीके से बिजली मिल पायी है.
Source: Jamui News