सूर्यगढ़ा: प्रखंड के सलेमपुर स्थित भावा टाल में रविवार की पूर्वाह्न् विद्युत तार से निकली चिंगारी से सलेमपुर निवासी समाजसेवी प्रभाकर सिंह के अनुज नित्यानंद सिंह के खेत में आग लग गयी. खेत से धुआं निकलता देखा अफरा-तफरी मच गयी. किसानों ने अविलंब किसी तरह आग पर काबू पाया जिससे फसल का विशेष नुकसान नहीं हुआ. इधर घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने पुरना सलेमपुर स्थित पावर सब स्टेशन जाकर विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. जिससे 7 घंटा विद्युत आपूर्ति ठप रही.
Source: Jamui News
