बांका . विधायक राम नारायण मंडल ने गुरुवार को बाराहाट प्रखंड का दौरा कर किसानों व आम लोगों की समस्या सुनी. विधायक श्री मंडल ने सरूका, सबलपुर, शिवनगर, पंजवारा व बांका प्रखंड के लीलागोड़ा, दुधारी, औरिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान किसानों ने विधायक को बताया कि पिछले दिनों आयी आपदा के बाद वो लोग बरबाद हो गये है. किसी को भी अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. लोगों ने बताया कि सड़क जजर्र हो गयी है.
Source: Banka News
