जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के चंद्रशेखर नगर स्थित खेल मैदान में परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से बाल क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर व लक्ष्मीबाई चाइल्ड क्लब कुड़िला के बीच खेला गया. विनोबा भावे गिद्धौर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 93 रन का स्कोर खड़ा किया.
Source: Jamui News
