बेलहर. प्रखंड स्थित धान क्रय केंद्र विभागीय पेच में फंस गया है. किसानों से न तो धान खरीद हो रही है और न ही खरीद की गयी धान का भुगतान हो रहा है. यहां कभी केंद्र प्रभारी को लेकर समस्या उठी तो कभी गोदाम की कमी, तो कभी मंसूरी धान नहीं लिये जाने की समस्या.
Source: Banka News
