विभागों में तकरार स्टेशन पर तनाव

नहीं हो सकी यात्रियों की टिकट चेकिंग
भागलपुर : रेलवे के दो विभागों के बीच तकरार से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तनाव की स्थिति बन गयी है. इस कारण शनिवार को यात्रा ियों की टिकट चेकिंग नहीं हो सकी. यह स्थिति शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग और कॉमर्शियल विभाग के बीच तकरार के बाद बनी है. दोनों विभागों की ओर से रेल पुलिस को लिखित दिया गया है, जिस पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Source: Bhagalpur News