विवि में सिर्फ तोमर, तोमर और तोमर

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शिक्षण संबंधी गतिविधि शुक्रवार को पूरी तरह बंद रही. विवि में पढ़ाई छोड़ हर तरफ तोमर, तोमर और तोमर के नाम की ही चर्चा हो रही थी. विवि के सभी विभागों में तोमर प्रकरण छाया रहा. विवि के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों की जुबान पर पूर्व कानूनी मंत्री की
Source: Bhagalpur News