बांका : अंग प्रदेश की माटी अनेकों सपूतों की कुरबानी से पटा पड़ा है. आज भी शहीद के गांव के युवा उनके पद चिन्हों पर चलने को आतुर हैं लेकिन यह सिशक उठती है जब उन शहीदों को एक दिन के लिए याद किया जाता है और उनके परिवार वालों को कोई देखने वाला नहीं है. 26 जनवरी आदि अवसर पर याद करना मात्र आज कल फोटो सेशन बन कर रह गया है.
Source: Banka News
