गिद्घौर: थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले महादलित टोले में शनिवार को विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त टोला निवासी डमरू मांझी (35 वर्षीय)उसकी पत्नी सुमा देवी(25 वर्षीय) व पुत्री खुशबू कुमारी (सात वर्षीय) ने शनिवार सुबह नास्ता में रात में बचा दाल चावल को खा लिया. खाने के कुछ देर बाद से ही तीनों की तबीयत खराब होने लगी.
Source: Jamui News
