वीडियो देख करें योग दिवस की तैयारी

भागलपुर: स्कूल का एक बच्च यदि योग के बारे में जागरूक होता है, तो घर के अन्य सदस्यों को भी जागरूक करेगा. स्कूल में जो वह सीखेगा, उसे घर के पांच सदस्य अपनायेंगे. इसी सोच के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्रओं को योग सिखाने के लिए योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
Source: Bhagalpur News