वृद्ध किसान को पीट-पीट कर मार डाला

कटोरिया: कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह के टोला नावाडीह गांव नवासी 60 वर्षीय किसान बासदेव यादव की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों को खोजबीन के दौरान मृतक का शव शनिवार को चिलकारा जोर के पास परसवन्नी झाड़ी में मिला. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश भारती सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवाया.
Source: Banka News