भागलपुर: भीखनपुर के दून पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने यूनिनॉर के डिस्ट्रीब्यूटर शशि शेखर उर्फ रिंकू से 1.14 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने रिवाल्वर की बट से रिंकू को मारा. इसमें उसे अंदरूनी चोट आयी है. बाइक सवार दो बदमाशों ने रिवाल्वर की नोक पर व्यवसायी से लूटपाट की. रिंकू अपने घर लालूचक भठ्ठा रोड से एसबीआइ भीखनपुर में रुपये जमा कराने बाइक से जा रहे थे.
Source: Bhagalpur News
