भागलपुर: एक ओर जहां शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के वीआइपी स्टेशन चौक स्थित भगवान महावीर पथ पर नाला का अभाव दिखता है. यहां पर सफाई के अभाव में संकरी नाली का पानी सड़क व फुटपाथ पर जम जाने से दुकानदारों व राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. हर 10 दिनों पर नाली का पानी सड़क पर उतर आता है. बारिश में तो लगातार पानी जमा रहता है.
Source: Bhagalpur News
