शहर में 16 घंटे ब्लैक आउट

भागलपुर: सबौर ग्रिड में शुक्रवार को अचानक आयी खराबी के कारण शुक्रवार सुबह 10: 40 से लगातार 16 घंटे तक शहर में ब्लैक आउट रहा. खराबी दूर करने में स्थानीय इंजीनियरों के नाकाम रहने के बाद पटना से टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम बुलायी गयी. इस टीम ने शुक्रवार की देर रात 2:45 बजे बिजली तो बहाल कर दिया, लेकिन संकट पूरी तरह दूर नहीं हुआ. शनिवार को हर तीन घंटे पर आधा घंटा बिजली मिलने से लोग परेशान रहे.
Source: Bhagalpur News