शिक्षकों को जल्द मिले समान वेतनमान

बांका: माध्यमिक शिक्षक संघ के बाद अब प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा भी चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बांका में पिछले 27 मार्च से नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक की तरह ही वेतनमान, सेवारत, स्थानांतरण नियमावली बनाने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार चरणबद्ध तरीके से छह आंदोलन किया गया, जिसके बाद बिहार के 77 हजार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में काम करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आंदोलन किया.
Source: Banka News