सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन जख्मी, भरती

बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में मो इजराईल, इनका पांच साल का पुत्र अताउल अंसारी, वीवी नवीसा खातून, सास सोनिया बीबी, पुत्री साहिन खातून व अख्तरी खातून शामिल हैं. सभी झारखंड के दुमका जिले के सरैया हाट थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
Source: Banka News