झाझा: मंगलवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के आस्ता-कुम्हैनी सड़क पर हथियार से लैस नकाबपोश सड़क लुटेरों ने एक -एक कर तीन बाइक एवं नगदी लूट ली. पीड़ित लोगों ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित झाझा थाना क्षेत्र के महापुर निवासी दिनेश यादव ने बताया कि मंगलवार की संध्या लगभग सात बजे अपने गांव के नूनद
Source: Jamui News
