सदर अस्पताल परिसर में सफाई कर्मियों ने फैलायी गंदगी

बांका. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार दोपहर बाद सफाईकर्मी एवं लेखापाल के बीच नोंक-झोंक शुरू हुई. मामला था कि फरवरी माह का पारिश्रमिक सफाईकर्मी के खाते में भेजा गया था. सफाईकर्मी ने अपने खाते को अद्यतन कराने पर पाया कि उनके हक में रुपये कम भेजे गये हैं इस बात पर लेखापाल से बात चीत के दौरान ही बात बिगड़ गयी. इसी आक्रोश पर सफाईकर्मी ने ओपीडी एरिया एवं मुख्य द्वार के सामने अस्पताल परिसर के बाहर से कचरा लाकर तैनात गार्ड के सामने बिखेर दिया.
Source: Banka News