Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सबौर । प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्यनारायण सिंह मैदान में रविवार को आयोजित 40 वां फुटबॉल चैलेंज कप के क्वार्टर फाइनल मैच में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया हवाई अड्डा की टीम के खिलाड़ी विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका में जीतू और मुकेश रहे। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सह फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल उप मुखिया कुंदन कुमार मंडल शिक्षक रामदेव भारती उमाकांत मंडल जयप्रकाश मंडल पप्पू कुमार, देवकांत निरंजन कुमार, विजय भास्कर मिस्टर सोनू सत कमेटी के लोग मौजूद थे।