भागलपुर: भूकंप को लेकर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल सोमवार व मंगलवार को बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने दिया है. इस आशय का पत्र डीइओ फूल बाबू चौधरी ने जारी कर दिया है. डीइओ ने बताया कि भूकंप के लगातार आर रहे झटके को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि प्लस टू स्कूल, माध्यमिक स्कूल, मध्य व प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंद रहेंगे. विद्यालयों में पत्र भेजा जा रहा है.
Source: Bhagalpur News
