बांका. वर्षो से भगवान लक्ष्मी नारायण के जमीन पर कब्जा किये बौंसी प्रखंड के सबलपुर निवासी पवन कुमार सिंह के जमाबंदी को एडीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार ने बुधवार को रद कर दिया. मालूम हो कि वर्षो से पापहरणी तालाब के चारों ओर एवं पापहरणी स्थित पुलिस पिकेट सहित कुल दस एकड़ 77 डिसमिल जमीन पर कब्जा जमाये बैठे थे. इस जमीन का जमाबंदी राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह को मिला कर कायम कर लिया गया था.
Source: Banka News
