साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गंगा तट पर मछली का शिकार कर रहे दो मछुआरों को सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की आधी रात में हथियार के बल पर अगवा कर नाव पर चढ़ा कर नदी की बीच धार में लेकर चले गये, जबकि अपहृत एक मछुआरा खगड़िया रहीमपुर निवासी कैलाश सहनी ने नदी में कूद कर अपराधियों की चंगुल से भाग गया.
Source: Begusarai News
