बेंगाबाद/जमुई . ससुराल आये युवक ने शनिवार को पतरो नदी स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुदर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के चकाई थाना क्षेत्र स्थित चपुआडीह गांव निवासी चंदवा बेसरा का पुत्र तालो बेसरा(25) अपनी ससुराल भलकुदर गांव आया हुआ था.
Source: Jamui News
