सहायक अवर निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

जमुई: चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजाैन गांव निवासी महेश दास उसके पिता डोमन दास ने सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी प्रसाद व अन्य तीन जवान के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में बेमतलब मारपीट करने पर मामला दर्ज कराया है.दर्ज मामला में महेश के पिता डोमन दास ने बताया कि बारह मई को सुबह मैं अपने घर के पास खड़ा था.
Source: Jamui News