सात घंटे जाम, पुलिस पर पथराव

शाहकुंड: सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रतनगंज बाजार के पास पुल पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे एक बालू लदे ट्रक ने स्थानीय युवक दयानंद साह को कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने सुबह करीब सात बजे पुल के पास शव रख कर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दर्जन भर से अधिक ट्रकों के शीशे तोड़ डाले.
Source: Banka News