सात हत्यारों को उम्रकैद की सजा

बेगूसराय (कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल त्रिवेदी ने हत्या मामले के आरोपित चकिया थाने के मल्हीपुर निवासी मो शौकत मियां, अब्दुल रज्जा उर्फ नेपाली, मो वसीम अकरम उर्फ बिट्ट, मो चांद उर्फ चंदेलवा, मो अदु उर्फ मो आजाद, मो यूनुस, मो बरकत मियां को दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनायी.
Source: Begusarai News