सारडॉनिक्स स्कूल ने की भूकंप पीड़ितों की मदद

झाझा: स्थानीय सरडॉनिक्स विद्यालय के निदेशक इएम अख्तर ने बिहार व नेपाल भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये की राशि दी. उन्होंने बुधवार को प्लस टू महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जमुई डीएम शशिकांत तिवारी को उक्त राशि का ड्राफ्ट दिया. इस कार्य के लिए डीएम श्री तिवारी ने उनकी सराहना की.
Source: Jamui News